Online Earning money $1000 per Month In Hindi ( एक महीने में $1000 कमाये )


आज के इस समय में हर कोई चाहता है की वह एक अच्छी खासी इनकम करे और अपना भविष्य को सवारे।  आज मै आपको बताने जा रहा हु की आप एक अच्छी खासी इनकम वो भी घर बैठे कैसे पा सकते है।  तो वह रास्ता है ऑनलाइन अर्निंग के साथ।  ऑनलाइन अर्निंग करना बहुत ही आसान है बस मेहनत करने की आवश्यकता है।   मै आपसे वादा करता हु की अगर अपने इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ लिया तो आप जरूर इतनी इनकम कर पाएंगे जितनी अपने सोचा भी नहीं है।

ऑनलाइन अर्निंग के सही तरीके  

जब भी बात ऑनलाइन अर्निंग की आती है तो पहला कदम  यह होता है की हम इसके लिए कौन सा माध्यम चुने जो भरोसेमंद हो और हमेशा साथ दे और किसी प्रकार  समस्या आने पर हमारी मदद भी करे तो मई आपको बता रहा हु की जिस प्लेटफॉर्म की ज़रिये हम इनकम कर सकते है वह है गूगल के साथ।  जी हां दोस्तों गूगल के साथ।  अब आप सोच रहे होंगे की गूगल के साथ किस तरह से पैसे कमाए जा सकते है तो  कीजिये मै आपको यही बताने के लिए  आर्टिकल लिख रहा हु।  अब जानते है की कैसे गूगल के साथ पैसे कमाया जा सकते है ,


गूगल के प्रोडक्ट्स के ज़रिये 

आप गूगल के साथ उनके कुछ प्रोडक्ट्स के ज़रिये आप इनकम  कर सकते है मेरी नज़र में गूगल  के तीन ऐसे प्रोडक्ट्स है  जिनके साथ आप काम करके इनकम कर सकते है. Youtube , Blogging , android application

youtube  


जानते है की आप यूट्यूब से  किस तरह से पैसे कमा सकते है।  यूट्यूब के साथ आपको काम करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना अतिआवश्यक है वह कुछ इस प्रकार है जैसा की आप जानते है की यूटुब पर वीडियो उपलोड किया जाता है वीडियो उपलोड के ज़रिये  आप इस पर काम  कर सकते है. अब आप सोच रहे होंगे की वीडियो किस तरह की बनाना चाहिए तो आपको बता दू की आपको इस पर काम करने के लिए क्या क्वालिटी आपके अंदर होना चाहिए। 

1. आपके पास किसी विषय के ऊपर अछि तरह से पकड़ होनी चाहिए जो आपको अछि तरह आता हो और आप उसे लोगो को सीखा भी सकते हो।  वह विषय या टॉपिक कुछ भी हो सकता है  जैसे किसी प्रोगरामिंग , गम्मिंग , किचेन रेसिपी , टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, डेवलपमेंट , ट्रेवलबलोग आदि वह हर एक टॉपिक हो सकते है जो अभी आपके मन में  आ रहे  है। 

२.  अब आपके पास एक टॉपिक एक विषय है उसके बाद आपको बोलते आना चाहिए अब आप सोच रहे होंगे की बोलना तो सभी को आता है तो मै आपको बता दू की आपको इस तरह से  अपनी वीडियो में बोलते आना चाहिए की आपकी वीडियो देखने वाला यूजर एक ही बार में समझ आ जाये। 

3.  उसके बाद आप अपने यूजर को तभी अपनी और आकर्षित कर पाएंगे जब आपका टॉपिक और आपके समझाने का तरीका अच्छा हो उसके आलावा  आपको वीडियो एडिटिंग भी आनी चाहिए मई आपको बता दू की वीडियो एडिटिंग करना बहुत आसान है बस आपको उसे सीखना होगा उसके लिए आपको बिगिनर लेवल पर १ से २ हफ्ते  दीजिये आप बहुत अछि एडिटिंग सिख जायेंगे।  अब आप सोच रहे होंगे की कौन सा वीडियो एडिटिंग अप्लीकेशन प्रयोग करे तो मै आपको बता दू की आप सबसे पहले  kinemaster यूज़ करे क्यों की वह सबसे आसान है। 

4. अब आपका वीडियो 50 % तैयार है अब आप अपनी वीडियो की स्टार्टिंग में अच्छा सा इंट्रो पार्ट डाले और चैनल को sabscribe करने के लिए जरूर कहे।  वीडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छा  लिखे और वीडियो के एंडिंग में भी sabscribe के लिए जरूर कहे। 

5. अब आपका वीडियो अच्छी तरह तैयार है अब आपको अपनी वीडियो के लिए अच्छा था थंबनेल डाले उदहारण के लिए निचे फोटो देखे। 

जब आप किसी टॉपिक पर वीडियो बनाते है तब इस प्रकार का थुंबनेल बनाना होता जो वीडियो के ऊपर नजर अत है 


अब आपका वीडियो पूरी तरह तैयार है अब आपको यह वीडियो youtube पर उपलोड करने के लिए हमारे पास एक गूगल अकाउंट होना आवश्यक है जिसके ज़रिये हम youtube पर लॉगिन करेंगे। लॉगिन करने के बाद आपको एक चैनल बनाना होंगे और उसे कस्टमइस करे अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिखे अपने चैनल की प्रोफाइल फोटो रखे और कवर फोटो रखे अपने चैनल को सुसज्जित करे यह बहुत आवश्यक है जिससे आपका यूजर आपके चैनल से खुश रहे और सब्सक्राइब करे। 
अब अपने सारी प्रोसेस कर ली उसके बाद आपको हर दो तीन दिन में वीडियो अपलोड करना आवश्यक है  तभी आपके वीडियो पर Views आएंगे अगर आपकी योग्यता ज्यादा हो तो आप हर दिन वीडियो डाल सकते है। परन्तु आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होंगी। अब आपकी प्रोसेस ख़त्म होती है। अब बात है पैसे कैसे कमाना है उसके लिए ध्यान से पढ़े। 

सर्वप्रथम चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watchtime  चाहिए जिससे आपका चैनल मोनेटाइज  करना होगा  मोनेटाइज करने के बाद ही आपके वीडियो पर विज्ञापन आएंगे और आपकी आमदनी स्टार्ट हो पाएंगी आप चैनल मोनेटाइज एडसेंस के ज़रिये कर पाएंगे। यह सब प्रक्रिया में काफी समय लगता है आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है।  जब आपके एडसेंस अकाउंट में  $5 के आसपास  हो जाते है तब आपको गूगल एक वारीफिकेशन कोड आपके दिए गए पते पर भेजेंगे जिसे वह कोड आपको अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में डालना होंगे  आपका एडसेंस आपको पेमेंट भेजने के तैयार हो जाएंगे तब आपको अपने बैंक अकाउंट का विवरण देना होंगे और जैसे ही आपके एडसेंस अकाउंट में $100 हो जायेंगे तब गूगल  पेमेंट सेंड कर देंगे उसके बाद प्रत्येक माह आपको पेमेंट गूगल माह की 22 तारीख पर कर देंगे।  यह प्रक्रिया चलती रहती है।

Blogging

गूगल का जो दूसरा प्रोडक्ट है वह है ब्लॉग्गिंग जिसके जरिये आप youtube से भी ज्यादा अर्निंग सकते ब्लॉग्गिंग की प्रक्रिया यूट्यूब के तरह ही है आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाना होता है और ब्लॉग्गिंग में ब्लॉग या आर्टिकल लिखना होता है जिस प्रकार आप मेरा ब्लॉग पढ़ रहे है आपका टॉपिक सबसे अलग होना चाहिए और आपके द्वारा लिखा गया होना चाहिए  जो ज्यादा कारगर साबित होता है। 

blogging करने के लिए आवश्यक यह है की आपको एक डोमेन नेम खरीदना होंगे और होस्टिंग खरीदनी होंगी यदि आपके पास बिलकुल भी पैसे नहीं है तो आप गूगल का ही एक प्रोडक्ट blogger.com  में फ्री में जाकर वेबसाइट बनाकर फ्री होस्टिंग लेकर भी काम कर सकते है यह सबसे आसान प्रक्रिया है। आपको अपनी वेबसाइट में काम से काम 30 से 40 ब्लॉग या आर्टिकल लिखना है तभी आपको एडसेंस आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन के लिए अप्रूवल देंगी इसलिए आप इस बात का ध्यान रखे की आपके ब्लॉग सबसे अलग हो आपकी वेबसाइट भी सबसे अलग हो जिससे आपका यूजर आपकी वेबसाइट पर बार बार आये। जब आपके एडसेंस अकाउंट में  $5 के आसपास  हो जाते है तब आपको गूगल एक वारीफिकेशन कोड आपके दिए गए पते पर भेजेंगे जिसे वह कोड आपको अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में डालना होंगे  आपका एडसेंस आपको पेमेंट भेजने के तैयार हो जाएंगे तब आपको अपने बैंक अकाउंट का विवरण देना होंगे और जैसे ही आपके एडसेंस अकाउंट में $100 हो जायेंगे तब गूगल  पेमेंट सेंड कर देंगे उसके बाद प्रत्येक माह आपको पेमेंट गूगल माह की 22 तारीख पर कर देंगे।  यह प्रक्रिया चलती रहती है।


Android Application 

अपने फेसबुक व्हाट्सप्प तो चलाया ही होंगे जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करते है बस अपने आईडिया से एक एंड्राइड अप्लीकेशन बनाना होगा और अप्लीकेशन बनाने के बाद उस पर गूगल एडमॉब की विज्ञापन लगाना होंगे यह एडमॉब। ... गूगल एडसेंस से कनेक्ट होता है और जितनी भी एर्निंग होती है वो अपने आप ही एडसेंस में चली जाती है। 

 ध्यान देने वाली बात यह है की आपको एंड्राइड अप्लीकेशन  बनाने के लिए आपको प्रोगरामिंग लैंग्वेज सीखनी होंगी जैसे जावा या पाइथन जिसके जरिये आप एंड्राइड अप्लीकेशन बना सकते है। 

अब बात अति है अपने अप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर कैसे डाले उसके लिए  आपको गूगल के एक प्रोडक्ट (गूगल प्ले कंसोल ) पर अकॉउंट बनाना होंगे  आपको $25 का पेमेंट करना होता है उसके बाद जितना मन चाहे उतना अप्लीकेशन प्ले स्टोर पर दाल सकते है।  जब आपके एडसेंस अकाउंट में  $5 के आसपास  हो जाते है तब आपको गूगल एक वारीफिकेशन कोड आपके दिए गए पते पर भेजेंगे जिसे वह कोड आपको अपने गूगल एडसेंस अकाउंट में डालना होंगे  आपका एडसेंस आपको पेमेंट भेजने के तैयार हो जाएंगे तब आपको अपने बैंक अकाउंट का विवरण देना होंगे और जैसे ही आपके एडसेंस अकाउंट में $100 हो जायेंगे तब गूगल  पेमेंट सेंड कर देंगे उसके बाद प्रत्येक माह आपको पेमेंट गूगल माह की 22 तारीख पर कर देंगे।  यह प्रक्रिया चलती रहती है।

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts, please tell me know...