What is Google AdSense and Admobe

गूगल एडसेंस और एडमॉब गूगल  के जाने माने प्रोडक्ट है जो गूगल के साथ काम करने वाले पार्टनर्स को पेमेंट करने का जरिया है हमारे लिए यह जानना आवश्यक है की इनका कार्य क्या है और ये कहा कहा प्रयोग में लाया जाता है। बात करते है गूगल एडसेंस की।  दोनों पर ही लॉगिन करने के लिए आपको जीमेल की आई डी लगती है जिसके जरिये आप साइन इन कर  है।

गूगल एडसेंस एक पेमेंट मेथड है जिसके जरिये गूगल अपने पार्टनर्स को पेमेंट करता है  बात आती है पार्टनर्स की वे लोग जो वेबसाइट और यूट्यूब पर काम करते है और उनसे जितनी भी कमाई होती है गूगल उसे माह की 22 तारीख को उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट पर दाल देता है। ...

यह एक बहुत ही उत्तम प्रक्रिया है जो  समस्या के गूगल अपने   पार्टनर्स को बड़े ही आसानी के साथ पैसे भेज देती है। जब एडसेंस अकाउंट पर $5 हो जाते है तब गूगल एडसेंस आपके दिए गए पते पर एक वारीफिकेशन पिन भेजती है वह पिन आपके पते पर पोस्ट ऑफिस के ज़रिये आता है जो स्पीड पोस्ट होता है।  उस पर एक कोड लिखा होता  है उस कोड को गूगल एडसेंस के पेमेंट ऑप्शन में जाकर उसे डालना होता है पिन डालने के बाद गूगल वेरीफाई  आप ही सही उपयोगकर्ता हो जिसने पिन के लिए आवेदन किया था उसके बाद  गूगल के साथ काम करते हो तब जैसे ही आपके एडसेंस अकाउंट पर $100 हो जाते है या फिर $100 से अधिक हो जाते है तबं गूगल आपको आपके अकाउंट पर पेमेंट करता है जब आप गूगल वेरिफिकेशन पिन डालते है तब उसके बाद बैंक अकाउंट खता नम्बर डालने का विवरण होता है उसके बाद गूगल आपको माह की 22 तारीख को पेमेंट आपके अकाउंट पर पैसे भेज देता है।



अब जानते है की गूगल एडमॉब क्या होता हैं जब कोई डेवलपर  बनता है तब वह अपनी अप्लीकेशन पर एडमॉब की विज्ञापन  क्यों की एंड्राइड अप्लीकेशन पर एडमॉब के ज़रिये ही विज्ञापन लगाई जा सकती है यहां ध्यान देने वाली बात यह है की यह गूगल एडमॉब , एडसेंस के साथ कनेक्ट रहता है जितनी भी इनकम एडमॉब  वह  सारि की सारि इनकम एडसेंस पर दिखती है और वेरिफिकेशन पिन भी एडसेंस पर ही  वेरीफाई किया जाता है  और $100  हो जाने के बाद हमरे अकाउंट में गूगल के द्वारा भेज दिया जाता है गूगल कभी भी अपने पेमेंट्स भेजने में कभी भी देरी नहीं करता वो बिलकुल टाइम पर अपना पेमेंट्स कर देता है जिससे गूगल के साथ काम करने वाले लोग पूरी मेहनत के साथ कार्य करते है।

ब्लॉगिंग , youtube , एंड्राइड अप्लीकेशन , पर जो लोग भी काम करते है उन्हें उनकी पेमेंट्स  गूगल एडसेंस के द्वारा ही मिलती है


यह पर सारे प्रोडक्ट्स यदि हम प्रयोग करते है और हमें इसे प्रयोग करने में कोई समस्या होती है तब गूगल का पूरा सपोर्ट करता है जिससे आपको पूरा नॉलेज मिल सके..... 

बस तो देर किस बात की तुरंत गूगल के साथ जुड़े और  करके अपनी आमदनी बढ़ाये। 
यदि कोई समस्या हो तो  पोस्ट के निचे कमेंट करे और आपकी पूरी मदद की जाएँगी।  

गूगल एडसेंस ,एडमॉब में हम विज्ञापन को अपने अनुसार सेट कर सकते है की हमें हमारे ब्लॉग या अप्लीकेशन पर किस तरह की विज्ञापन दिखाना है। सस्ती या फिर महँगी , बैनर या आर्टिकल विज्ञापन , वीडियो या फोटो विज्ञापन , किसी भी तरह की बदलाव करने की छूट गूगल हमें देता है। 

अगर मै अपनी सलाह  दू तो आप इस पर किसी भी तरह का बदलाव न करे क्यों की सभी तरह की विज्ञापन आएँगी तभी हमारे यूजर को अपने अनुसार विज्ञापन  दिलचस्पी होने पर वह उस विज्ञापन पर जाऊंगा। 

Post a Comment

0 Comments