Google Adsense क्या है ? ( What is Google Adsense )

Friends जैसा की हम जानते है की आज कल हर कोई online पैसे कमाना चाहता है पर क्या सिर्फ internet होने से हम online पैसे कमा सकते है जी बिलकुल नहीं हमे online पैसे कमाने के लिए किसी ना किसी प्लेटफोर्म किसी जरुरत होती जिसमे से एक google Adsense भी इस लिए आज हम adsense का बारे में अच्छे तरह से जानेंगे की adsense क्या है और कैसे काम करता है और हम adsense से पैसे कैसे कमाते है अगर आप भी google adsense के बारे में अछि जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े जिससे बाद आपके सभी प्रकार के सवालो के जबाब मिल जायेंगे।

Google Adsense क्या है ? ( What is Google Adsense )

Google adsense google कम्पनी का ही एक product है जो हमारे Blog/website या YouTube चैनल पर text या image या videos ads दिखाने का काम करता है ज्यादातर Blogger इसी से पैसा कमाते है अगर आपका adsense approve हो जाता है तो इसका ads अपने blog या website पर दिखा सकते है ये दो प्रकार का होता है।

Hosted Google Adsense Account

friends hosted google adsense account वो है जो किसी भी ब्लॉगर की website या किसी YouTube चैनल पर ads को दिखता है और वह सिर्फ उसी के लिए approve हुआ होता है इस लिए इस account का ads किसी और website या कही भी दुसरे जगह नहीं दिखाया जा सकता है इसक ads सिर्फ उसी ब्लॉगर की website या YouTube channel दिखाया जा सकता है जहा के लिए वह approve हुआ है और इस adsense account के ads पर आपको पूरी कमाई 55% का हिंशा मिलता है और 45% google लेता है।

Non Hosted Google Adsense Account

friends Non hosted google adsense account में आपको 68% हमे मिलता है 32% google लेता है और इस adsense account का ads आप किसी भी website पर दिखा सकते है और इसमे अधिक पैसे भी कमाई होती है लेकिन इसका approval बहुत कम website को मिलता है पर अगर आप मेहनत करते है तो जरुर मिल जाता है इस account के apply आप उन website पर कर सकते जो website किसी और hosting में host हो जैसे अगर आपका website wordpress में है तो आप Non hosted google adsense account के लिए apply कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments